हल्द्वानी (महानाद) : 4 दिन से लापता महिला का शव कालीचौड़ के जंगल से बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
अआपको बता दें कि नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास, हल्द्वानी निवासी 38 साल की नेहा उप्रेती विगत 26 मार्च को अपनी बहन के ार जाने को कहकर निकली थी और फिर गायब हो गई थी। आज रविवार को कुछ लोगों ने कालीचौड़ के जंगल में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। महिला की शिनाख्त नेहा उप्रेती के रूप में हुई।
काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी।
