रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : नवनियुक्त लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह ने कार्यभार ग्रहण कर कोतवाली में पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए।
सोमवार की प्रातः पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय लालकुआं पहुंचे नवनियुक्त पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार शाह ने विधिवत कार्यभार ग्रहण करते हुए पहले अपने कार्यालय के कर्मचारियों की बैठक ली। उसके बाद वह कोतवाली लालकुआं पहुंचे जहां पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर उन्होंने बीट पुलिसिंग एवं यातायात व्यवस्था पर मातहतो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान मातहतों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्ती से पेश आएं। साथ ही नगर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कार्य करें।
इससे पूर्व नगर के गणमान्य लोग ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान नगरवासियों ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से नगर की यातायात व्यवस्था दुरस्त करने, क्षेत्र से नशे के कारोबार पर लगाम लगाने व आपराधिक वारदातों को रोकने की मांग की। जिसपर सीओ ने उचित कार्यवाही करने का अस्वासन दिया।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायम बिष्ट, संजीव शर्मा, संजय अरोरा, राजकुमार सेतिया, अरुण शर्मा, इस्तकार अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।