हल्दूचौड़ में नव नियुक्त प्राचार्या ने कार्यभार किया ग्रहण

0
152

हल्दूचौड़ (महानाद) : लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में नव नियुक्त प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने उत्तराखंड शासन उच्च शिक्षा अनुभाग-4 और उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड के निर्देशानुसार पंडित शिव राम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी देहरादून से पदोन्नति के फलस्वरूप आज पूर्वाह्न में महाविद्यालय में कार्यभार ग्रहण किया।

प्राचार्य का स्वागत प्रभारी प्राचार्य डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, हरीश चन्द्र जोशी, दिनेश जोशी, बीना सनवाल, गणेश दत्त जोशी, उमाशंकर दुम्का, जयपाल सिंह और राकेश कुमार, अब्दुल कादिर आदि प्राध्यापक और कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा किया गया। पदभार ग्रहण करने के उपरान्त नव नियुक्त प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की और दीपावली अवकाश के उपरान्त विद्यार्थियों को नियमित रूप से महाविद्यालय गणवेश में कक्षाओं में उपस्थिति दर्ज करने और विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं की तैयारी एवं समय पर कुमाऊं विश्वविद्यालय पोर्टल और समर्थ पोर्टल पर परीक्षा आवेदन पत्र को पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।

महाविद्यालय की नवनियुक्त प्राचार्या प्रोफेसर डॉ. अंजना श्रीवास्तव की उच्च शिक्षा कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के रुद्रपुर कालेज से सन 1981में बीए, एमए राजनीति विज्ञान से उच्च श्रेणी में उत्तीर्ण किया। प्राथमिक से उच्च तक सदैव अपनी कक्षाओं में सर्वाेच्च रही, डबल एमए इतिहास में रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से सन 1983 में पूर्ण किया। उच्च शिक्षा में प्राध्यापक राजनीति विज्ञान के पद पर 23 नवम्बर 1984 को दुर्गम दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्र वेदीखाल पौड़ी गढ़वाल से अपनी शासकीय सेवा का शुभारंभ किया और 11 वर्ष तक उसी दुर्गम दूरस्थ महाविद्यालय में सेवा के उपरांत 1995 से 2002 तक पीजी. कालेज रुद्रपुर में वरिष्ठ/रीडर राजनीति विज्ञान रही।

सितंबर 2017 से स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश कालेज में राजनीति विज्ञान की प्राध्यापक, रीडर एवं विभागाध्यक्ष रहीं एवं ऋषिकेश कालेज से प्राचार्य पद पर पदोन्नति प्राप्त कर 31 अक्टूबर 2017 में राजकीय महाविद्यालय त्यूणी देहरादून की प्राचार्या बनी एवं महाविद्यालय को नवीन भव्य भवन स्थापित किया। विज्ञान संकाय को अल्प साधनों में प्रारंभ कराया। अपनी नेतृत्व क्षमता से इस दूरस्थ दुर्गम जनजाति क्षेत्र में उच्च शिक्षा की ज्योति को विकसित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। गत वर्ष त्यूणी महाविद्यालय नैक मूल्यांकन उनके कुशल नेतृत्व में सम्भव हुआ।

उन्हें कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया, यथा उत्तराखंड सम्मान पर्यटन विभाग द्वारा, एक्सीलेंस शिक्षक अवार्ड आदि, उनके निर्देशन में 06 शोधार्थियों को डाक्ट्रेट/ एक को पोस्ट डाक्ट्रेट की उपाधि गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से प्राप्त हो चुकीं हैं, पांच पुस्तकें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विषयों पर प्रकाशित हो चुकी हैं, 35 शोध पत्र, लेख आदि लिख चुकी हैं।

अपने 40 वर्ष के शासकीय सेवा के सफरनामे में पंडित शिवराम राजकीय महाविद्यालय त्यूणी में प्राचार्य पद पर 28 अक्टूबर 2024 को 07 वर्ष की सेवा पूर्ण कर स्नातकोत्तर प्राचार्य पद पर पदोन्नति पर 29 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के प्राचार्या पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here