विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि कल दिनांक 11 जुलाई 2022, सोमवार को निम्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड टीकाकरण केंद्र चलाये जा रहे हैं जिसमें 12 से 17 आयु वर्ग के बच्चों तथा 18 से 59 आयु वर्ग के वयस्कों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है।
डॉ. साहनी ने बताया कि हैल्थ केयर वर्कर / फ्रंट लाइन वर्कर (सभी आयु वर्ग) एवं सीनियर सिटीजन (60 व 60 से अधिक आयु वर्ग) को कोविड प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) भी लगाई जायेगी।
कॉर्बिवक्स/ कोवीशील्ड/ कोवैक्सिन/ बूस्टर डोज़ –
1. एल.डी.भट्ट SDH, काशीपुर
2. UPHC महेशपुरा, काशीपुर
3. UPHC अलीखां, काशीपुर
4. PHC नारायण नगर, काशीपुर
5. APHC परमानन्दपुर, काशीपुर
6. APHC ढकिया, काशीपुर
7. APHC महुआखेड़ा गंज काशीपुर
स्कूल कैम्प
8. सरस्वती विद्या मंदिर किला मोहल्ला,काशीपुर
9. साई पब्लिक स्कूल, चैती चौराहा, काशीपुर
10. साई पब्लिक स्कूल, कुंडेश्वरी रोड, काशीपुर