विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने पति पर उसे छोड़कर भाग जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौ. अल्ली खां, काशीपुर निवासी अर्शी पत्नी गुलशेर अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह दिनांक 07.10.2024 को गुलशेर अली पुत्र मौ. इस्तियाक निवासी मुस्लिम कालेज के पास, ठाकुरद्वारा, जिला-मुरादाबाद के साथ हुआ था। निकाह में गुलशेर अली ने अपने परिवार के किसी सदस्य को नहीं बुलाया और युवती केपरिजनों से कहा कि मैं अपनी मर्जी से अर्शी से निकाह कर रहा हूँ। मैं इसे खुश रखूँगा।
अर्शी ने बताया कि निकाह के बाद गुलेशर उसे अपने घर ठाकुरद्वारा लेकर गया किन्तु गुलशेर के परिवारवालों ने उसे नहीं अपनाया और गुलशेर को भी घर में नहीं घुसने नहीं दिया। जिस कारण गुलशेर ने उसे बहेड़ीवालो में किराये के मकान में 4 दिन तक रखा। उसके बाद गुलशेर उसे बड़े रामपुर ले गया और वहाँ किराये के मकान में मेरे साथ रहने लगा। किराये के कमरे से दोनों के मोबाईल चोरी हो गये और गुलशेर ने उससे कहा कि उसने नैनीताल में नौकरी की बात कर ली है। वह नैनीताल में सेटिंग बैठाकर उसे भी ले जायेगा, तब तक वह अपने मायके में रहे।
अर्शी ने बताया कि दिनांक 17.11.2024 को उसका पति उसे उसके मायके मौ. अल्ली खां, काशीपुर छोडकर काम के लिये नैनीताल कहकर चला गया। उसके पति ने कुछ दिनों तक उससे मोबाईल पर बात की किन्तु दिनांक 18.11.2024 से उसका पति मुझसे बात नहीं कर रहा है। उसने बताया कि इस बीच वह गर्भवती हो गयी थी तो दिनाक 03.11.2024 को उसके पति ने उससे कहा कि यह कमजोरी की दवा है और उसे दवाई खिला दी, जबकि वह दवाई बच्चा गिराने की थी।
अर्शी ने कहा कि उसके पति ने उसके साथ धोखाधड़ी की, उसकी तबीयत बहुत खराब हो गयी थी। वह अपने मायके में है और उसका पति उसकी कॉल नहीं उठा रहा है। वह काफी परेशान है। उसने अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
अर्शी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुलशेर के खिलाफ बीएनएस की धारा 85, 89 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई नीमा बोहरा के हवाले की है।