विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : दो अलग-अलग मामलों में एक महिला और एक युवती घर से बिना बताये गायब हो गईं। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।
ग्राम हरिनगर, ढकिया नं. 1, काशीपुर निवासी धीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 साल की पुत्री निकिता 18.10.2023 की सुबह लगभग 11 बजे बिना किसी को बताये कहीं चली गई है। उन्होंने उसे अपनी जान पहचान व रिश्तेदारी में सब जगह ढूंढ लिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
वहीं ग्राम चांदपुर, काशीपुर निवासी छोटे ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 36 साल की पत्नी सरिता 12.10.2023 की सुबह 11.30 बजे बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई है। उन्होंने उसे पड़ोस व रिश्तेदारी में सब जगह ढूंढ लिया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।