नैनीताल-उधम सिंह नगर में 2 अगस्त 2024 तक भारी वाहनों/माल वाहक वाहनों की नो एंट्री

1
1568

महानाद डेस्क : कांवड़ यात्रा के मद्देनजर नैनीताल-उधम सिंह नगर पुलिस ने आगामी 2 अगस्त 2024 तक भारी वाहनों/माल वाहक वाहनों के लिए नो एंट्री घोषित कर दी है।

उधम सिंह नगर के एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टिसी के निर्देश पर

1-कांवड़ मेले के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की दुर्घटना के बचाव हेतु दिनांक 26.07.2024 से दिन में 1.00 बजे से समस्त कॉमर्शियल वाहन/हेवी वाहन बिजनौर की तरफ से पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

2-दिनांक 27.07.2024 से समस्त प्रकार के हेवी वाहन/कॉमर्शियल वाहन रात के 8.00 बजे से मुरादाबाद की तरफ को प्रतिबन्धित रहेंगे। नेपा बॉर्डर व सूर्या बॉर्डर से समस्त हेवी वाहन/कॉमर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे। मुरादाबाद प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 27.07.24 से रात्रि 8.00 बजे से हैवी वाहन/कॉमर्शियल वाहन नहीं लिया जायेगा।

3- दिनांक 27.07.2024 से रात के 12.00 बजे से रामनगर से आने वाले समस्त प्रकार के हेवी वाहन चौकी प्रतापपुर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

4- दिनांक 27.07.2024 से दिल्ली जाने हेतु यात्रा मार्ग दोराहा, स्वार, रामपुर, सम्भल होते हुए दिल्ली जायेंगे।

5- किसी भी प्रकार का कोई हेवी वाहन बीच में मिलता है तो गदरपुर में मोतियापुर महतोष के बीच में, केलाखेड़ा में 7 हेवन होटल के पास बाजपुर / दोराहा में नामधारी ढाबे के पास, कुण्डा क्षेत्र में टोल प्लाजा, जसपुर क्षेत्र में धर्मपुर बॉर्डर पर रोके जायेंगे।

वहीं, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नाराण मीणा के निर्देश पर

दिनांक 22.07.2024 से प्रचलित कांवड़ मेला यात्रा के दौरान विगत वर्षों की भांति लाखों की संख्या में कांवड़िये/श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल भरकर अपने गन्तव्य को प्रस्थान करते हैं। कांवड़िये/श्रद्धालुओं के आवागमन के मार्गों पर भारी वाहनों के चलने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। जिस सम्बन्ध में दिनाँक 23.07.2024 को उधम सिंह नगर में संबंधित उच्चाधिकारी स्तर पर गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमेंदृविगत वर्ष की भाँति सीमावर्ती जनपदों में दिनाँक 27.07.2024 की मध्यरात्रि से सम्पूर्ण भारी वाहनों के आवागमन को प्रतिबन्धित किये जाने के साथ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड संयुक्त यातायात प्लान के अनुरूप श्रावण कांवड़ यात्रा 2024 के अनुरूप -दृ

– रामनगर से काशीपुर की ओर जाने वाले, कालाढूंगी से बाजपुर की ओर जाने वाले, हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर जाने वाले, चोरगलिया से सितारगंज की ओर जाने वाले एवं लालकुआं से किच्छा की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का आवागमन 28.07.2024 की प्रातः 5 बजे से दिनाँक 3.08.2024 तक पूर्णतः वर्जित रहेगा।

– यात्री वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here