डोईवाला। एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है। जिस कारण देहरादून एयरपोर्ट पर सभी तरह के विमानों की आवाजाही ठप पड़ी हुई है। देहरादून एयरपोर्ट पर सुबह 7:20 से फ्लाइट की आवाजाही शुरू हो जाती है। लेकिन घने कोहरे के कारण अभी तक देहरादून एयरपोर्ट पर कोई भी फ्लाइट नहीं पहुंच पाई है। सुबह 7:20 से एयरपोर्ट पर दिल्ली से इंडिगो और एयर इंडिया की दो फ्लाइट आती है। लेकिन घने कोहरे के कारण दोनों फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाई।
वही देश के दूसरे तहत शहरों से देहरादून आने वाली फ्लाइट के भी विलंब से एयरपोर्ट पहुंचने की संभावनाएं हैं। नए साल की शुरुआत से ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर कोहरे का असर देखा जा रहा है। रविवार सुबह भी देहरादून के आसमान से एक फ्लाइट लौट गई थी। और घंटे बाद यह फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। साल के दूसरे दिन भी घने कोहरे ने फिर एयरपोर्ट को अपने आगोश में ले लिया है। जिस कारण यहां विजुअलिटी की समस्या पैदा हो गई है। और सुबह 10:00 बजे तक कोई भी फ्लाइट देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई है। वहीं देहरादून एयरपोर्ट से विभिन्न शहरों को जाने वाले हवाई यात्री भी एयरपोर्ट पर ही अपनी फ्लाइट का इंतजार करते रहे। अभी भी जौलीग्रांट एयरपोर्ट घने कोहरे से घिरा हुआ है