ना लगे साइन बोर्ड, ना खिंची पट्टी, फिर भी 30 से पहले खोल दिया गया ‘द ग्रेट आरओबी’

40
1571

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): 7 साल से बन रहे ‘द ग्रेट आरओबी’ को आखिरकार आज खोल ही दिया गया। हांलाकि एनएच के सहायक अभियंता ने 23 अप्रैल को बताया था कि अभी इसमें छोटे-छोटे कई काम बाकी बचे हैं। उम्मीद है कि आरओबी को 30 अप्रैल तक खोल दिया जायेगा।

Advertisement

आपको बता दें कि भाजपा नेताओं ने 15 अप्रैल को उक्त आरओबी को जबरदस्ती खुलवाकर इस पर वाहनों की आवाजाही शुरु करवा दी थी। लेकिन 20 अप्रैल को ठेकेदार ने एक बार फिर से इसे बंद कर दिया था और कहा था कि अभी इसकी लोड टेस्टिंग होनी है। इसके बाद एनएच के अधि.अभियंता ने जसपुर विधायक आदेश चौहान से इसे 23 अप्रैल को दोपहर 2 बजे और फिर शाम 6 बजे खोलेन की बात कही थी। लेकिन 6 बजे एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने आकर बताया था कि उक्त आरओबी को अभी नहीं खोला जा सकता। क्योंकि अभी इसमें सांकेतिक बोर्ड लगने हैं। व्हाइट लाइन बननी हैं। रेलवे विभाग द्वारा निरीक्षण किया जाना है। कोशिश की जायेगी कि इसे 30 अप्रैल से पहले इसे खोल दिया जाये। लेकिन बिना बोर्ड लगाये, व्हाइट पट्टी, बिना हाइट बोर्ड (जिससे भारी वाहन प्रवेश न कर पायें) आदि लगे आज सुबह इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया है।

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here