काशीपुर : चीमा चौराहे पर ही नहीं एसपी ऑफिस के पास भी गिराये गये हैं ठेले-रेहड़ी

0
2221

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल रात केवल चीमा चौराहे पर ही बल्कि जेल रोड पर एसपी आफिस के सामने भी कई ठेले-रेहड़ियों को गिराया गया है।

बता दें कि कल रात किसी समय चीमा चौराहे और जेल रोड पर खड़े रहने वाले ठेले-रेहड़ियों को गिरा कर तोड़फोड़ की गई है। जेल रोड पर फॅल वाले की मेजों को तहस-नहस किया गया है, उससे आगे डुग्गू फास्ट फूड का स्टॉल गिराया गया है तो एसपी आफिस के पास स्थित पार्किंग में भी दो स्टॉलों को गिराया गया है।

जानकारी मिलने के बाद अब ठेले-रेहड़ी मालिक मौके पर जुटने लगे हैं। उन्होंने बताया कि रात्रि 12 बजे तो वे अपने स्टॉल बंद करके गये हैं। अब उसके बाद रात में किसने किया है। पता नहीं। अब ये सब अपने आप हुआ है या किन्हीं अराजक तत्वों का काम है। ये तो पुलिस जांच के बाद ही चल पायेगा। ठेले वालों ने विधायक को खबर दी है। वे 10 बजे मौके पर पहुंचेंगे। वहीं जब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जायेगी तभी पता चल पायेगा कि असल में ये काम किसने किया है।