spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

अब सांसद बनकर जनसेवा करना चाहते हैं निर्दल विधायक उमेश कुमार

अभिनव अग्रवाल
हरिद्वार (महानाद): निर्दल विधायक उमेश कुमार ने रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर हरिद्वार लोकसभा सीट से अपना नामांकन किया। भाजपा ने इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है तो वहीं, कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। आपको बता दें कि उमेश कुमार ने भाजपा के गढ़ खानपुर में निर्दल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत कर विधानसभा पहुंचे थे। अब उनके लोकसभा सीट से नामांकन करने के बाद इस सीट पर चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है।

अपना नामांकन करने के बाद विधायक उमेश कुमार ने कहा कि यह हरिद्वार के मान सम्मान की लड़ाई है। यह बेरोजगारों को सुरक्षित करने की लड़ाई है। हरिद्वार के हर ब्लॉक और मुख्यालयों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। हर विभाग में घूसखोरी हो रही है। किसानों की दुर्गति हो रही है। सभी सरकारें हमें गुलाम बनाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि ‘सबसे पहले उन प्रवासी पक्षियों को खदेड़ना है जो यहां आते हैं, दाना चुगते हैं और फिर वापस दिल्ली चले जाते हैं, पांच साल यहां दिखते नहीं है।’ उन्होंने कहा कि हरीश रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक, सभी प्रवासी हैं।

Related Articles

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles