अब हल्द्वानी में गरजा वन विभाग का बुलडोजर

0
408

सलीम अहमद
हल्द्वानी (महानाद) : वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण करने वाले के विरुद्ध वन विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।

बता दें कि हल्द्वानी क्षेत्र के तराई पश्चिम वन प्रभाग के अंतर्गत वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोगों द्वारा तराई पश्चिम वन प्रभाग के गोला पार में वन भूमि को खरीद-फरोख्त कर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस एवं वन विभाग फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वहां हो रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर वहां बन रहे तीन पक्के मकान व तीन कच्चे मकानों को ध्वस्त कर दिया गया।

उधर क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया वन भूमि पर अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। जो भी वन भूमि पर अतिक्रमण करता पाया गया उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि गोला रोपड़ ब्लॉक ज्योति अतिसंवेदनशील क्षेत्र है। वहां कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसे हटा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों द्वारा वहां अतिक्रमण किया जा रहा था उनको कई बार सूचित किया गया था कि वह अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लें परंतु उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था, जिसके चलते विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है।