अब काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में नहीं होगा हेलमेट के नाम पर चालान

0
1811

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा नेता दीपक बाली ने बताया कि अब काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में पुलिस या सीपीयू द्वारा हेलमेट चेकिंग के नाम पर कोई चालान नहीं किया जाएगा।

आपको बता दें कि क्लीन एंड ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, मीडिया प्रभारी शशिकांत, महामंत्री मोहित मेहरोत्रा, सोशल मीडिया प्रभारी शशिकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र गर्ग, मनोज कुमार डोबरियाल, हिंदू राष्ट्र शक्ति संस्था के राष्ट्रीय प्रभारी संजय भाटिया, अर्चना लोहनी, भावना खनोलिया, महिला विंग की संयोजिका रमा गर्ग, राधा चौहान, पूर्व सभासद गीता चौहान, मुकेश चावला, समाजसेवी प्रभाकर पाठक, उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री अमन बाली, पवन कुमार अग्रवाल, संदीप चौधरी आदि ने भाजपा नेता दीपक बाली से मुलाकात करबताया कि हेलमेट के नाम पर काशीपुर नगर क्षेत्र में पुलिस और सीपीयू द्वारा की जा रही चेकिंग से जनता को परेशानी हो रही है अतः इसे बंद करवाया जाये।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शहर का आलम यह है कि कोई व्यक्ति अपनी दुकान से घर खाना खाने भी नहीं जा सकता। शहर के अंदर ही खरीदारी करने बाजार जाने हेतु भी लोग नहीं आ-जा पा रहे हैं क्योंकि सीपीयू और पुलिस जहां चाहे हेलमेट के नाम पर भारी भरकम चालान काट रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में नगर में आए डीजीपी अशोक कुमार से जब इस बारे में शिकायत की गई थी तो उनके आदेश पर नगर क्षेत्र में हेलमेट की चेकिंग बंद कर दी गई थी मगर यह फिर चालू हो गई है और चेकिंग के नाम पर लोगों का जमकर शोषण हो रहा है। जबकि हकीकत यह है कि हेलमेट सुरक्षा के लिए जरूरी तो है मगर हेलमेट के नाम पर चेकिंग केवल नगर के बाहरी मार्गाे पर होनी चाहिए जहां वाहनों की स्पीड भी बहुत होती है जबकि शहर में तो वाहनों की स्पीड ही नहीं होती और जगह-जगह पर स्पीड ब्रेकर बने हुए हैं, फिर शहरी क्षेत्र में हेलमेट की चेकिंग क्यों की जा रही है।

लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए भाजपा नेता दीपक बाली ने लोगों के सामने ही तत्काल एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह से बात कर उन्हें जन भावनाओं से अवगत कराते हुए उनसे नगर क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग बंद कराने को कहा। जिस पर एसपी अभय सिंह ने जन भावनाओं के अनुरूप उन्हें तत्काल आश्वस्त किया कि तत्काल काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में हेलमेट के नाम पर हो रही चेकिंग बंद कराई जा रही है और अब हेलमेट के नाम पर कोई चालान नहीं होगा।