बिना नंबर की गाड़िया ढो रहीं है नगर निगम काशीपुर का कूड़ा

0
498

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : जहां एक ओर नगर निगम का कूड़ा उठाने में लगी कंपनी कुछ लोगों पर उसे काम न करने देने के आरोप लगाकर पुलिस में एफआईआर दर्ज करवा रही है। वहीं खुद कंपनी की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों में नंबर प्लेट तक नहीं लगी है। किसी गाड़ी आगे प्लेट लगी है, लेकिन पीछे नहीं लगी है तो किसी गाड़ी में आगे-पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी है।

नगर निगम प्रशासन को चाहिए कि जिस कंपनी को उसने कूड़ा उठाने का ठेका दिया है। वह सभी नियम कायदों का पूर्णतया पालन करे। वहीं जब कूड़ा गाड़ियों पर नगर निगम काशीपुर लिखा है तो फिर इससे मतलब नहीं कि वह निगम की है या ठेकेदार की। गाड़िया जिसकी भी हैं उनके कागज और नंबर प्लेट सभी कुछ सही होना चाहिए।

उधर, आरटीओ को भी इसका संज्ञान लेकर नगर निगम का कूड़ा उठाने में लगी सभी गाड़ियों की चेकिंग कर उनके दस्तावेज चेक कर नियमों का उल्लंघन करने में लगी गाड़ियों के चालान काटने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here