नर्सिंग दिवस पर नर्सों व आशाओं को सम्मानित कर आभार किया व्यक्त

0
257

अल्मोड़ा/देहरादून (महानाद) : नर्सिंग दिवस के मौके पर भारतीय मजदूर संघ की सहयोगी इकाई प्रतिरक्षा श्रममिक संघ (ओएलएफ) और आयुध निर्माणी मजदूर संघ (ओएफडी) देहरादून द्वारा उत्तराखंड की राजधानी देहरदून में कोविड-19 की भयंकर स्थिति को देखते हुए भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश कान्त के नेतृत्व में रायपुर, नेहरू ग्राम और आयुध निर्माणी फैक्ट्री हाॅस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों व आशाओं का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कोविड-19 के इस महामारी काल में स्वास्थ विभाग के कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। आज जहां पूरा विश्व करुणा महामारी से लड़ रहा है। ऐसे में अपने घर परिवार को छोड़ एवं अपनी जान को जोखिम में डालकर पूरे विश्व की माताओं और बहनें नर्स एवम् आशा जो कार्य कर रही हैं, यह कोई छोटा कार्य नहीं है। यह नर नारायण सेवा है। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर हम उन माताओं एवम् बहनों को हृदय से धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं।

इस अवसर पर भरतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अवनीश कांत, जिलामंत्री देहरादून पंकज शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री धीरेन्द्र त्यागी, आयुध निर्माणी मजदूर संघ के अध्यक्ष महेंद्र चौहान, अल्मोड़ा से उमेश जोशी, मदन बिष्ट, एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल सहित अनेक लोगों ने इस पुनीत दिवस पर सभी नर्सिंग स्टाफ को नमन कर हार्दिक बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here