काशीपुर : पुष्प विहार में घर में सदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में मिला वृद्ध का शव

0
1185

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर के अंदर एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया। घर पर काम करने आई महिला की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

आपको बता दें कि चंचल छाबड़ा (66 वर्ष) आवास विकास की पुष्प विहार कालोनी में अकेले रहते थे। उनकी दो पुत्रियां व एक पुत्र शहर से बाहर रहते हैं। आज प्रातः घर में काम करने वाली महिला जब काम करने आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर दरवाजा खटखटाने के बावजूद जब दरवाजा नहीं खुला तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा खोलकर देखा को चंचल छाबड़ा मृत अवस्था में बेड़ पर पड़े थे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा मृतक के पुत्र व पुत्रियों को इसकी सूचना दे दी है। पुलिस को घटना स्थल से सोसाईट नोट भी मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here