ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने जीती स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप

0
385

नई दिल्ली (महानाद): भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी तथा दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने स्विस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 9Swiss Open Bedminton Championship) के महिला सिंगल्स (Female Single) का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में थाईलैंड की बुसानन को 21-16, 21-8 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

बता दें कि 49 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में सिंधु ने बुसानन को बढ़त का कोई मौका नहीं दिया। पहले गेम में थाईलैंड की खिलाड़ी से टक्कर जरूर मिली। एक समय में स्कोर 5-5 से बराबर था। लेकिन इसके बाद पीवी सिंधु ने दो प्वाइंट की लीड बनाई और स्कोर 7-5 कर दिया। इसके बाद बुसानन ने स्कोर 9-9 से बराबर कर दिया। फिर सिंधु ने एक प्वाइंट की लीड बनाई और स्कोर 12-11 कर दिया। धीरे-धीरे सिंधु ने बढ़त बनानी शुरू कर दी और स्कोर 15-13 और फिर 17-5 कर दिया। आखिर में सिंधु ने पहले गेम में 21-16 से जीत हासिल की। दूसरे गेम में सिंधु ने 11-2 की बढ़त बनाई और फिर 21-8 से मैच जीत लिया।

दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की सुपानिदा केटेथांग को 79 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 15-21, 21-19 से हराया था। उन्हें इस टूर्नामेंट में दूसरी वरीयता मिली थी।

इस साल पीवी सिंधु की यह दूसरी बड़ी जीत है। इससे पहले उन्होंने जनवरी में लखनऊ में आयोजित सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था। स्विटजरलैंड के बाजल में खेले जा रहे इस मुकाबले को जीतने के बाद यह जगह सिंधु के लिए बेहद खास हो गई है। सिंधु ने 2019 में इसी जगह वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था। इसके साथ ही पीवी सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने वाली पहली और एकमात्र भारतीय खिलाड़ी (Indian Who Won World Badminton Championship) बन गई हैं।