उत्तराखंड : ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम धामी हुए सख्त, दिये ये निर्देश

0
285

विकास अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बैठक कर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहरी राज्यों से आने वालों की जांच के सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों पर जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महामारी का फैलाव रोकने और पीड़ितों के इलाज के लिए अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाएं जुटाने के आदेश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों पर आरटीपीसीआर जांच व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रस्तावित डायलिसिस सेंटरों को सप्ताहभर में सुचारू किया जाए। साथ ही आवश्यक सुविधाओं और मानव संसाधनों की उपलब्धता को तत्काल सुनिश्चित किया जाए ।
उधर, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश के 15-18 वर्ष की आयु के लगभग 6.50 लाख बच्चों का टीकाकरण किया जाना है। जिन अस्पतालों में वार्ड बॉय के पद खाली हैं वहां पर आउटसोर्स के माध्यम से व्यवस्था की जाए।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने सभी जिलाधिकारियों को किशोरों के टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए हफ्ते में दो दिन महाअभियान आयोजित करने को कहा है। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रीकॉशन डोज लगाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिय हैं। उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को भी प्रीकॉशन डोज लगाने की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here