काशीपुर : पार्षद सीमा टंडन की अपील पर कल नहीं होगा बिजली का प्रस्तावित शटडाउन, बड़ी स्क्रीन पर देखें वर्ल्ड कप का फाइनल

0
1775

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : वार्ड नं. 28 की पार्षद सीमा टंडन की अपील पर विद्युत विभाग ने कल 19 नवंबर 2023 को अपना प्रस्तावित शटडाउन कैंसिल कर दिया है। अब वार्ड के निवासी जहां छठ पर्व खुशी के साथ मना पायेंगे वहीं वर्ल्ड कप का फाइनल भी आराम से देख पायेंगे।

उकत जानकारी देते हुए पार्षद सीमा टंडन के पुत्र एवं काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अजय टंडन ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा कल 19 नवंबर को 33/11 केवी पक्काकोट, किला का शटडाउन करने का फैसला लिया गया था। लेकिन कल जहां एक और छठ पर्व मनाया जाना है वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया से होना है, ऐसे में वार्डवासी क्रिकेट वर्ल्ड कप न देख पाते। इसलिए उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड को पत्र लिखकर कल का शटडाउन कैंसिल करने के लिए कहा था जिस पर विद्युत विभाग ने कल का शटडाउन कैंसिल कर दिया है।

वहीं अजय टंडन ने बताया कि क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल देखने के लिए वार्ड 28 के होली चौक पर उनके द्वारा बड़ी स्क्रीन लगवाई जायेगी जहां भारतीय टीम के समर्थक वर्ल्ड कप फाइनल का बड़ी स्क्रीन पर आनंद उठा सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here