काशीपुर : हिन्दू नववर्ष के सुअवसर पर आरएसएस ने किया नगर में विभिन्न मार्गों पर पथ संचलन

0
578

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन रामलीला ग्राउंड से प्रारंभ होकर चीमा चौराहा, माता मंदिर रोड, रतन सिनेमा रोड, डॉक्टर लाइन, मुल्तानी मोड़, मां मंसा देवी मंदिर, गंगे बाबा रोड, किला बाजार, मेन बाजार होता हुआ महाराणा प्रताप चौक पहुंचा। वहीं दूसरा संचलन यहीं से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप चौक, स्टेशन रोड, महेशपुरा, नई सब्जी मंडी होते हुए महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचा। यहां आकर दोनों संचलन एक धारा बनकर श्रीराम लीला ग्राउंड में आए। पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा नेता दीपक बाली व महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड श्रम प्रवर्तन अधिकारी हरीश राम आर्य द्वारा की गई, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह बौ(िक प्रमुख उत्तराखंड राजेश जोशी रहे।

जोशी ने बताया नववर्ष काल गणना के अनुसार सबसे पुराना नव वर्ष हिंदू नव वर्ष काल आता है। हम 2080 संवत में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय ऋतू परिवर्तन होता है। संघ साल भर में 6 उत्सव मनाता है। उसमें प्रथम उत्सव नववर्ष हमारा आता है। आज के दिन आरएसएस के प्रथम सरसंघचालक का जन्म दिन होता है।

महानगर प्रचार प्रमुख अकाश गर्ग ने बताया कि पथ संचलन में नगर प्रखंड के हजारों स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

पथ संचलन में जिला प्रचारक सौरव, तहसील प्रचारक जितेंद्र, प्रेम प्रकाश, मयंक, गंधार अग्रवाल, सुमित, महेश, अरविंद राव, विकास शर्मा, राम मेहरोत्रा, गुरविंदर सिंह चंडोक, खिलेंद्र चौधरी, अजय, आदित्य, संजय, आशुतोष मिश्रा आदि उपस्थित रहे।