खनन की शिकायत करने पर घेर कर किया हमला, तोड़ी गाड़ी, किये फायर

0
273

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : खनन की शिकायत करने पर कुछ लोगों ने एक युवक व उसके दोस्तों को घेर कर हमला कर दिया, उसकी गाड़ी में तोड़ फोड़ कर दी ओरतमंचे से फायर भी किये। युवक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम जुड़का नं. 1 निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र बलविन्दर सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 15.05.2025 की रात्रि के करीब 11 बजे के आस-पास वह अपने साथी इन्दर सिंह पुत्र शंकर लाल व अन्य दोस्त के साथ अपनी गाड़ी बोलेरो से किसी का म से एक क्रशर में जा रहा था। जब वे लोग गांधीनगर पिकेट के पास पहुंचे तो वहां इन्दरप्रीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, वंश पुत्र हरजीत सिंह, हरजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र कुलदीप सिंह उर्फ कुका निवासीगण गांधीनगर और उनका साथी रोड के सैन्टर में खड़े हुए थे, जिनके द्वारा अपने हाथ में लाठी व डंडे पकड़े हुए थे।

लवप्रीत ने बताया कि जब उसने गाड़ी का हॉर्न दिया तो उक्त लोगों ने हाथ देकर उनकी गाड़ी को रुकवा लिया। उसके गाड़ी रोकते ही इन्दरप्रीत ने एकदम से उसे गाली देते हुए कहा कि तू हमारी शिकायत पुलिस व फोरेस्ट वालो से कर रहा है और हमारा काम नहीं चलने दे रहा है। जब वह और उसके दोस्त गाड़ी से उतरे तो इन्दरप्रीत व उसके साथी उन्हें गालियां देते हुए कहने लगे कि मारो इनको, इन लोगों ने बहुत दुखी कर रखा है और आज ये बच के जाने ना पाएं और उन लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की करनी शुरु कर दी।

लवप्रीत ने बताया कि जब उन्होंने उनका प्रतिरोध किया तो उनमे से इन्दरप्रीत ने अपना तमंचा निकाल लिया। तमंचा देखते ही वे डर गये और सब ने दौड़ कर अपनी जान बचायी। उनके जाने के बाद उक्त लोगों ने उनकी गाड़ी में तोड़ फोड़ की और हवाई फायर भी किये। उसे व उसके साथियों को इन लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ है। उक्त लोगों ने उसके व उसके साथियों के साथ मारपीट, गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।

लवप्रीत की तहरीर पर पुलिस ने उक्त तीन लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 125, 324(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चन्दन सिंह के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here