विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस ने सीएमएस धीरेन्द्र गहलौत का सम्मान कर किया रक्तदान

27
1003

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रेड क्रॉस कार्यकर्ताओं ने जसपुर के सरकारी अस्पताल के सीएमएस डॉ. धीरेन्द्र गहलौत का सम्मान कर रक्तदान किया।

दिनांक 14 जून 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में जसपुर ब्लड सेंटर जसपुर, उधम सिंह नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। किसान नेता जगतार सिंह बाजवा, रेड क्रॉस अध्यक्ष हरिओम सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कैंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समाज की विभिन्न संस्थाओं ने अपना योगदान दिया।

भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जसपुर, आध्यात्मिक चेतना संस्थान बाजपुर, ग्रीनफोर्ड स्कूल जसपुर, भारतीय किसान यूनियन ह्यूमन राइट मिशन, एलआईसी ऑफ इंडिया आदि के सहयोग से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हरिओम सिंह, आध्यात्मिक चेतना संस्थान बाजपुर के अध्यक्ष डॉक्टर सौरभ परमार, एलआईसी ऑफ इंडिया के विकास अधिकारी गौरव, ग्रीनफोर्ड स्कूल की प्रिंसिपल लीला शर्मा आदि उपस्थित थे।

रक्तदान कैंप में गौरव, डॉ. निशांत अरोड़ा, रचना अरोड़ा, लीला शर्मा, सुरजीत ढिल्लो, मौहम्मद इकराम, जाबिर हुसैन, गौरव कुमार, चमन तथा रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष वेदानंद शर्मा ने रक्तदान किया।

रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हरिओम अरोरा ने बताया कि रक्तदान कैंप लगाने का एक उद्देश्य यह भी है कि जिला उधम सिंह नगर में 122 बच्चे ऐसे हैं जो थैलेसीमिया से पीड़ित हैं, उनको ब्लड की आवश्यकता पूर्ण करने के लिए हम सभी लोगों के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया है। सभी रक्त दानदाताओं को रेड क्रॉस सोसाइटी एवं ब्लड बैंक जसपुर द्वारा सम्मानित किया गया।

इतनी भीषण गर्मी में लोगों ने अपने घर से निकल कर रक्तदान किया, यह काबिले तारीफ एवं समाज की जागरूकता को दर्शाता है है। समाज के विभिन्न लोगों से अनुरोध है बिना किसी के साथ, कभी भी, किसी भी समय 24 घंटे आकर ब्लड डोनेट करें।

इस अवसर पर जगतार सिंह बाजवा, सौरभ परमार, सतनाम सिंह, हरिओम सिंह, डॉ. वीएस गौतम, वेदानंद शर्मा, डॉ. शकील, उस्मान अहमद, महाराज सिंह, विजयपाल सिंह सैनी, पूनम चौहान, सुरजीत सिंह ढिल्लों, राज किशोर सिंह, सतनाम सिंह, बब्बू सागर, विपिन कुमार, संजय राजपूत आदि उपस्थित रहे।

उधर, रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा जसपुर के पदाधिकारियों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर डॉ. धीरेंद्र कुमार गहलौत को प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) बनाए जाने पर फूल मालायें पहनाकर स्वागत किया। डॉ. धीरेंद्र कुमार गहलौत ने सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि अस्पताल में मरीजों से संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

इस अवसर पर चेयरमैन हरिओम सिंह, जिला कोर कमेटी के सदस्य डॉक्टर बीएस गौतम, शकील अहमद, डॉक्टर विजयपाल सैनी, बाबू रंजन राय, डॉक्टर निशांत अरोड़ा, वेदानंद शर्मा, विजयपाल सिंह सैनी तथा बाजपुर से किसान नेता बाजवा, सुरजीत सिंह ढिल्लो आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here