विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसपी ने वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

0
304

रुद्रपुर (महानाद) : दिनांक 05-06-2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर परएसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु पुलिस लाईन परिसर उधम सिंह नगर में वृक्षारोपण कर सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण किये जाने हेतु जागरूक करते हुए छायादार एवं फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

एसएसपीद्वारा समस्त सम्मानित जनता को पर्यावरण सुरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक पेड़-पौंधे लगाने की अपील की गई।

पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में चंद्रशेखर घोड़के एसपी क्राइम, मनोज कत्याल एसपी रुद्रपुर, निहारिका तोमर सहायक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन परिसर में छायादार एवं फलदार पेड़ लगाए गये।

उक्त अवसर पर जनपद के सभी थाना/चौकी/फायर स्टेशनों आदि में सम्बन्धित प्रभारियों एवं कर्मचारी गणों द्वारा फलदार/ छायादार पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता की गयी।

चलो करें हम वृक्षारोपण,
पर्यावरण का हो संरक्षण
सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण,
यही हमारे जीवन का आवरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here