फतवा : आएएसएस के पथ संचलन का स्वागत करने वाले मुस्लिम डॉक्टर की हत्या करने पर एक लाख का इनाम

0
2784

मुरादाबाद (महानाद) : मैनाठेर थाना क्षेत्र में आएएसएस के पथ संचलन का स्वागत करने वाले एक मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ फतवा जारी कर डॉक्टर की हत्या करने वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मैनाठेर के ग्राम महमूदपुर माफी गांव में 2 अप्रैल को आरएसएस का पथ संचलन किया गया था। इस दौरान गांव के डॉ. निजाम भारती ने अपने मित्रों के साथ पथ संचलन का स्वागत कर पुष्प वर्षा की थी। आरोप है कि पथ संचलन के स्वागत करने से गुस्साए गांव के ही इमरान वारसी ने डॉ. निजाम भारती को जान से मारने की धमकी दी और उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। आरोपी इमरान ने डॉ. भारती व उसके दोस्तों को गांव की मस्जिद में न घुसने की धमकी दी और डॉ. भारती को जान से मारने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने का एलान भी कर दिया।

अपने खिलाफ फतवा जारी होने से आहत डॉ. भारती ने आत्महत्या करने की धमकी दी है।

एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार ने बताया कि मैनाठेर थाना पुलिस ने आरोपी इमरान सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ राजद्रोह सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इमरान को हिरासत में ले लिया है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है।