उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज एलर्ट जारी, चल सकती है तेज हवाएं

0
69
देहरादून (उत्तराखंड) : उत्तराखंड मे पश्चिमि विक्षोभ का असर दिख रहा है। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को मौसम का जहां मिजाज बदला रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश में सोमवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज एलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। विभाग की माने चो प्रदेश में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ हल्की वर्षा एवं ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 4,000 मीटर से अधिक ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है।
गौरतलब है कि रविवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई।चमोली, पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। मैदानी क्षेत्रों हरिद्वार, ऋषिकेश, रुड़की में मौसम सुहावना बना रहा और तापमान में भी कमी आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here