स्मृतिशेष रमेश चंद्र शर्मा ‘खुट्टू मास्टर’ की पुण्यतिथि पर किया ‘एक शाम गुरुदेव के नाम’ का आयोजन

0
904

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): मां मंसा देवी शोभायात्रा के संचालक स्मृतिशेष रमेश चंद शर्मा ‘खुट्टू- की पुण्यतिथि पर ‘एक शाम गुरुदेव के नाम’ भव्य काव्यांजलि का आयोजन श्याम मॉडर्न जूनियर हाईस्कूल द्वारा आयोजित किया गया। अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी, गुरुदेव की धर्मपत्नी कुंती देवी, पुत्र विकास शर्मा ‘खुट्टू’, भाई विजय शर्मा, भाभी रेखा शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी शर्मा, अमित कुमार शर्मा, अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती जी एवं गुरुदेव के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर भव्य काव्यांजलि का शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर गुरुदेव की धर्मपत्नी कुंती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

सर्वप्रथम अनुश्री भारद्वाज द्वारा मां सरस्वती जी की मधुर कंठ से वंदना एवम काव्यपाठ, शेष कुमार सितारा, वेद प्रकाश विद्यार्थी, कैलाश चंद यादव, सोमपाल सिंह प्रजापति, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, रिद्धिमा सक्सेना एवं अनिल सारस्वत ने शानदार काव्य पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा एवं संचालन अनिल सारस्वत ने किया। अन्त में अतिथियों द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

काव्यांजलि में अरविंद वर्मा, मनोज कुमार शर्मा, रागिनी शर्मा, सुमित कुमार शर्मा, तेजस्व गौड़ आदि उपस्थित थे।