नरेश खुराना
जसपुर (महानाद) : उधम सिंह नगर जिले में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी एवं क्षेत्रीय यातायात अधिकारी एक और जहां गैर कानूनी रूप से चल रहे वाहनों के संबंध में सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं वहीं क्षेत्र के अंदर अभी भी ओवरलोडेड वाहन यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं।
जसपुर-काशीपुर हाईवे पर ओवरलोडेड वाहन अनियंत्रित रफ्तार से दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही प्रदूषण फैलाते हुए साफ नजर आ रहे हैं, जिससे हाईवे पर एक और छोटे वाहनों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और दूसरी ओर बड़ी दुर्घटनाओं को भी यह ओवरलोड वाहन न्यौता देते दिखाई दे रहे हैं। यातायात नियमों को ताक पर रखते हुए हैं पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे, नियमों की अनदेखी कर यह वाहन अनियंत्रित रफ्तार से दौड़ रहे हैं। ऐसे में उत्तरदायित्व किसका है।
पुलिस प्रशासन को और सिटी पेट्रोल यूनिट और यातायात से संबंधित क्षेत्रीय वरिष्ठ अधिकारियों को इन ओवरलोडेड वाहनों पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कानून व्यवस्था व एवं यातायात नियमों का पालन कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। एक और ट्रैक्टर ट्रॉली केवल ड्डषि कार्य हेतु ही उपयोग में लाए जाने के नियम पारित है, किंतु ट्रैक्टर ट्रॉली को कुछ लोग कमर्शियल इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रहे हैं और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कानूनों की धज्जियां उड़ाते भी साफ नजर आ रहे हैं।