चैती मेले में पति संग प्रसाद चढ़ाने जा रही कानूनगोयान निवासी महिला की दर्दनाक मौत

0
509

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : चैती मेले में मां बाल सुंदरी देवी मंदिर में प्रसाद चढ़ाने जा रहे दंपत्ति की बाइक को एक रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी जिससे पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दें कि आज सुबह लगभग 6.30 बजे मौ. कानूनगोयान निवासी संजय वर्मा अपनी पत्नी बबीता के साथ बाइक से चैती मेले में प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे कि श्यामपुरम मोड़ पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली की बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में बबीता वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।