अब्दुल सत्तार
रुड़की (महानाद) : कोरोना काल में रुड़की जेल से पैरोल पर छोड़े गये मुजरिमों को तय समय पर वापिस जेल जाना था, लेकिन कुछ मुजरिमों को छोड़कर ज्यादातर मुजरिम जेल वापस नहीं आये, जिससे रुड़की पुलिस की टेंशन बढ़ गई थी। इसी के मद्देनजर गंगनहर कोतवाली अंतर्गत श्यामनगर काॅलोनी के मुजरिम को 30-12-2020 को स्वयं ही वापिस जेल जाना था लेकिन वह नहीं गया जिस पर गंगनहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया।
कोतवाली गंगनहर की हाॅस्पिटल चैकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठी ने बताया की उप कारागार रुड़की से पैरोल पर छोड़े गए मुलजिम कपिल पुत्र ओम सिंह निवासी श्यामनगर थाना गंगनहर जिसका पैरोल पूरा होने पर उसको 30-12-2020 को वापस उप कारागार जाना था, जो नहीं गया था। उक्त मुलजिम को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर रुड़की उप कारागार भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में एसआई धर्मेंद्र राठी, कांस्टेबल संदीप कुमार, रणवीर सिंह आदि शामिल थे।