पाकिस्तान ने महज 4 घंटे में तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश

0
134

महानाद डेस्क : पाकिस्तान ने महज 4 घंटे के भीतर सीजफायर तोड़ दिया और आज शाम पांच बजे भारत-पाकिस्तान ने सीजफायर का एलान किया और रात्रि के 9 बजे पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में एलओसी पर फायरिंग कर दी। श्रीनगर में धमाके सुने गए और उधमपुर में पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए।

सीजफायर उल्लंघन होते ही भारतीय सेना भी हरकत में आ गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का घोर उल्लंघन किया है। सेना को सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिये गये हैं।

केंद्रीय गृह सचिव ने सरहदी राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की है और हर आपात स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने को कहा है। वहीं सिविल डिफेंस को भी एक्टिव कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here