पंचायत में साली ने जीजा को मारा थप्पड़ तो जीजा ने हत्या कर लाश के साथ किया दुष्कर्म

0
593

मुजफ्फरपुर (महानाद) : कटरा थाना क्षेत्र में एक जीजा ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए घर में अकेली साली के साथ रेप कर उसके सिर को लोढ़ा से कूच-कूचकर हत्या कर दी। जीजा की हैवानियत यहीं नहीं रुकी उसने साली के मरने के बाद उसकी लाश के साथ दोबारा रेप किया। आरोपी ने लोगों को गुमराह करने के लिए घर के सामान को तितर-बितर कर डकैती का रूप देने का प्रयास किया और कुछ जेवर भी अपने साथ ले गया।

मामले का खुलासा करते हुए कटरा पुलिस ने समस्तीपुर के ताजपुर पुलिस के संयुक्त प्रयास से आरोपी जीजा शौकत को गिरफ्तार कर उसके घर से मृतक साली का मोबाइल और लोढ़ा बरामदकर लिया। पुलिस पूछताछ में शौकत ने अपनी साली के साथ रेप कर उसकी हत्या करने की बात कबूल ली है।

पूछताछ के दौरान शौकत ने बताया कि उसकी बीबी से उसकी अनबन चल रही थी जिसके कारण गांव में पंचायत हुई थी। जहां भरी पंचायत में उसकी साली ने उसे थप्पड़ मार दिया और भरी सभा में उसे जलील किया। जिस पर उसने अपनी साली को सबक सिखाने की बात ठान ली। मंगलवार को उसके ससुराल के सभी लोग उसके साले की बीबी की डिलीवरी कराने दरभंगा के अस्पताल गये हुए थे। रात्रि को 9ः30 बजे जब वह ससुराल पहुंचा तो उसकी साली अकेली थी। साली को अकेला पाकर शौकत ने पहले उसके साथ रेप किया जब उसने विरोध किया तो वहीं पड़े लोढ़ा से मार कर उसका दांत तोड़ दिया और फिर लोढ़ा से सिर कूचकर हत्या कर दी।

साली के मर जाने के बाद शौकत ने उसके साथ फिर से रेप कया और चांदी की पायल व अन्य जेवर लेकर सुबह 4 बजे वहां से भाग आया। ताकि लोग यह समझें कि डकैतों ने अकेली पाकर घर में डकैती कर इस घटना को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here