पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : क्षेत्र में गुलदार की दस्तक से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लोगों में गुलदार को लेकर भारी दहशत व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार जसपुर-भूतपूरी मार्ग पर महुआडाबरा रोड, शिव गौरी नगर कॉलोनी एवं मनोकामना मंदिर के पास रह रहे स्थानीय निवासियों को सीसीटीवी में तेंदुआ घूमता दिखाई दिया, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत वन विभाग को देनी चाही, लेकिन संपर्क नहीं होने पर उन्होंने इसकी जानकारी मीडिया को दी।
स्थानीय निवासी सचिन चौहान ने बताया कि देर शाम महज 8 बजे उनके घर के बाहर तेंदुआ घूमता हुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि जिस जगह पर तेंदुआ घूम रहा था वहां से महज 10 कदम की दूरी पर ही वाहनों के आवागमन के साथ मेन सडक दिखाई पड़ रही थी।
बता दें कि इस समय महाशिवरात्रि का पर्व नजदीक आ रहा है। शिव काँवर भक्त पवित्र जल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य को प्रस्थान हो रहे हैं। जसपुर-भूतपूरी मार्ग काँवर यात्रा में 24 घंटे व्यस्त रहता है। ऐसे में अगर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे किसी कांवरिया के साथ अथवा किसी स्थानीय निवासी के साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
पतरामपुर दक्षिणी पश्चिमी वन रेंज के दरोगा राजेंद्र राणा ने बताया कि यह उनके क्षेत्र नहीं आता। उन्होंने काशीपुर का क्षेत्र बताकर इतिश्री कर ली। वहीं, काशीपुर क्षेत्र के वन दरोगा ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि वह काँवर लेने हरिद्वार आए हुए हैं। वन विभाग ने अगर समय रहते संवेदनशील जगहों पर पिंजरा लगाने एवं वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की व्यवस्था अथवा आपातकालीन नंबर जारी नहीं किया तो किसी भी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
उधर, कॉलोनी निवासियों ने जसपुर विधायक आदेश सिंह चौहान से वन विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या से जल्दी निजात दिलाने की मांग की है।
यहां मुकुल गहलोत, नकुल राजपूत, वीरेंद्र सिंह, अंकुर राजपूत, सुमित शर्मा, त्रिवेंद्र सिंह, जयप्रकाश राजपूत, अशोक, योगेश मेहरा आदि मौजूद रहे।