‘पार्टनर एक्सचेंज रैकेट’ (पत्नियों की अदला-बदली) का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार, 1000 जोड़े हैं शामिल

0
912

केरल (महानाद) : पुलिस ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए पत्नियों की अदला-बदली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अलफूजा, कोट्टायम और अर्नाकुलम जिले के रहने वाले सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पत्नियों के एक्सचेंज करने वाले गिरोह में 1000 से ज्यादा युगल शामिल बताये जा रहे हैं जो अपनी पत्नी की अदला-बदली कर शारीरिक संबंध बनाते हैं। इस धंधे में हाई सोसायटी के लोग भी शामिल हैं।
बता दें कि एक महिला ने केरल के कोट्टायम जिले के कारुकाचल थाने में तहरीर देकर बताया कि उसका पति उसे अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए बाध्य करता है और जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाता है तथा अन्य व्यक्तियों के साथ भी ऐसे संबंध बनाने के लिए भी मजबूर करता है। अब तक 9 लोग उसका यौन उत्पीड़न कर चुके हैं। पत्नियों की अदला-बदली के इस गिरोह से जुड़े लोग टेलीग्राम और मैसेंजर ऐप के जरिए एक दूसरे से संपर्क करते थे। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने उसके पति और दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पड़ताल की तो पता चला कि ‘पार्टनर एक्सचेंज रैकेट’ में एक हजार से भी अधिक जोड़े शामिल हैं और सेक्स के लिए बड़े स्तर पर महिलाओं की अदला-बदली की जाती है।
कोट्टायम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये पूरा ‘सेक्स एक्सचेंज रैकेट’ टेलीग्राम और दूसरे ऑनलाइन मैसेंजर ऐप के जरिए चलता है। पहले ये लोग टेलीग्राम और दूसरे मैसेंजर ग्रुप्स में शामिल होते हैं और फिर दो या तीन कपल आपस में मुलाकात करते हैं। इसके बाद महिलाओं का एक्सचेंज होता है। ऐसे भी मामले सामने आए हैं, जहां एक महिला के साथ एक ही समय पर तीन अलग-अलग पुरुषों द्वारा यौन सबंध बनाए गए। इस रैकेट में पैसों का भी लेन-देन होता है। कई लोग पैसों के लिए अपनी पत्नियों को सिंगल पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here