विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपने पार्टनर पर धोेखा देने का आरोप लगाते हुए उसे 25-30 लाख रुपये का चूना लगाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मौहम्मद फुरकान कुरैशी पुत्र मरहूम हाजी रईस अहमद निवासी एच-11, मार्केट शकूरपुर, नई दिल्ली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भिवाड़ी, राजस्थान में प्लास्टिक दाने की फैक्टी चलाता है। उक्त व्यपार करते समय उसकी मुलाकात हमजा कुरैशी पुत्र महबूब निवासी ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद से हुई। व्यापारिक संबंध घनिष्ठ होने के कारण उक्त हमजा कुरैशी ने उसके समक्ष एक सुझाव रखा की वह अपनी फैक्टी काशीपुर, उत्तराखण्ड में स्थापित कर ले। उसने बताया कि उसके पास श्री बाला जी प्लास्टिक फैक्ट्री, गुप्ता पावर प्लांट के पास फेज-2, महुआखेडागंज, थाना आईटीआई, काशीपुर में फैक्ट्री है, जिसके स्वामी हनी धवन है।
हमजा ने उसे बताया कि उक्त फैक्ट्री उसके पास 5 साल के लिये है। उक्त फैक्ट्री पर बिल बकाया है। मैं उसको फाइनल करवा दूँगा। उक्त फैक्ट्री का किराया 48,000 रुपये तय हुआ। उक्त हमजा कुरैशी पर यकीन करते माह नवम्बर 2024 में दिल्ली से प्लास्टिक दाने का पूरा प्लांट जिसमें प्लास्टिक दाने की मशीनें मय ग्राइन्डर मशीन मय चेन्जर मय मिक्सचर मशीन मय चेन्जर मय स्टार्टर मय मोटर, एग्रो मशीन, मय चैन्जर मय स्टार्टर मय मोटर सहित, फाडू मशीन मय चेन्जर, मय स्टार्टर मोटर सहित पैनल बोर्ड, बहुत सारी हैवी केबिल, फर्नीचर, फैक्ट्री का पूरा सामान जिसकी कीमत लगभग 25-30 लाख रुपये थी, उक्त हमजा कुरैशी की किराये की फैक्ट्री महुआखेडागंज स्थित फैक्ट्री मे रख दिया और फैक्ट्री व अपने सामान की सुरक्षा हेतु अपने दो आदमी फैक्ट्री पर रख दिये, जो माह जनवरी 2025 तक रहे।
मौहम्मद फुरकान कुरैशी ने बताया कि जनवरी में ही फैक्ट्री के पड़ोसी मुबारक ने अपना आदमी फैक्ट्री की सुरक्षा में रख दिया और फैक्ट्री की चाबियां अपने पास रख ली। लेकिन कुछ दिन बाद हमजा कुरैशी ने मुबारक के आदमियों की सैलरी देकर अपने आदमी फैक्ट्री की सुरक्षा में लगा दिये और फैक्ट्री की चाबियां अपने पास रख लीं। हमजा ने फरवरी तक फैक्ट्री पर बकाया बिजली का भुगतान नहीं किया जिस कारण वह अपनी फैक्ट्री चालू नही कर सका।
मौहम्मद फुरकान कुरैशी ने बताया कि दिनांक 5.5.2025 को लगभग 3 बजे वह महुआखेडागंज, काशीपुर पहुंचा तो वहां ताला लगा था। कोई गार्ड नहीं था, संदेह होने पर गेट के उपर से देखा तो फैक्ट्री मे कोई सामान नहीं था। फैक्ट्री पूरी खाली थी, जिसकी सूचना उसने हमजा कुरैशी को दी तो वह अंजान बन गया। उक्त हमजा कुरैशी पर फैक्ट्री के स्वामी हनी धवन का भी काफी रुपया बकाया है और हमजा कुरैशी भी अपने वायदे अनुसार बिजली बिल जमा नही कर रहा था। इससे पूर्व भी उसने हमजा कुरैशी को 30 हजार रुपये का भुगतान ऑनलाईन किया था और कुछ रुपये नगद माल के भी थे जिससे वह मुकर गया। जिससे प्रतीत होता है कि हमारी फैक्ट्री मशीनरी और सामान को उक्त हमजा कुरैशी ने चुरा कर बाजार मे बेच दिया है या हनी धवन पर अपने बकाया रुपये के बदले में हमारा फैक्ट्री का सामान उठवा दिया या हमजा कुरैशी व हनी धवन ने आपस में हमसाज होकर उसकी फैक्ट्री का सामान चुराकर बेच दिया है। उसने हमजा कुरैशी व हनी धवन के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
पुलिस ने मौहम्मद फुरकान कुरैशी की तहरीर के आधार पर हमजा कुरैशी व हनी धवन के विरुद्ध बीएनएस की धारा 305ए के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई दीवान सिंह बिष्ट के हवाले की है।