जसपुर : मौनी कालिया से लेकर स्मैक बेच रहा था परवेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
887
सांकेतिक तस्वीर

जसपुर (महानाद) : पुलिस ने एक युवक को 14 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मौ. नत्था सिंह निवासी मौनी कालिया से स्मैक लेकर बेचने का धंधा करता है।

आपको बता दें कि एसआई सुशील कुमार, कौशल भाकुनी, जावेद मलिक, कां. अनुज वर्मा व जमशेद अली के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे बाजार चौकी से भगवन्तपुर रोड पर आगे बढ़े तो मंडुवाखेड़ा कट के पास सड़क पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया, जो अपना हाथ हिलाकर दूर खड़े लड़कों को अपने पास बुला रहा था। जिस पर पुलिस को उस पर शक हुआ। जैसे ही वे उस व्यक्ति के पास पहुंचे तो वह सकपका कर वहां से जाने लगा जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। जैसे ही पुलिसकर्मी उसे पकड़ने लगे तो वह अपने हाथ में पकड़ी हुई एक पन्नी को फेंकने लगा। पन्नी में हल्के भूरे रंग का चूर्ण भरा हुआ था। जिसे उन्होंने चैक किया तो वह स्मैक थी।

पूछताछ करने पर उसने अपना नाम परवेज (20 वर्ष) पुत्र मौ. हनीफ निवासी कब्रिस्तान के पास, मौहल्ला नत्था सिंह बताया। उसने बताया कि वह नशे का आदी है और अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए स्मैक बेचता है। उक्त स्मैक वह कब्रिस्तान के पास, मौहल्ला नत्था सिंह, जसपुर निवासी मौनी कालिया उर्फ मोहसीन पुत्र निजामुद्दीन उर्फ मुन्ना ठेकेद्वार से बेचने के लिए लाया था। परवेज ने बताया कि मौनी कालिया ने ही उसे स्मैक पीना सिखाया है। उक्त स्मैक उसे मौनी कालिया ने ही दी थी और कहा था की जब ये स्मैक बिक जायेगी तो उसे 1000 रुपये और पीने के लिए स्मैक देगा।

पुलिस ने परवेज के खिलाफ एनडीपीसी की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here