पति ने दिया 3 तलाक, चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
116

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ससुरालियों ने कम दहेज लाने का ताना देकर विवाहिता के साथ मारपीट की और उसके पति ने तीन तलाक बोलकर उससे अपना रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मौहल्ला थाना साबिक निवासी अनस पुत्री जुबैर सिद्दीकी ने पुलिस तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 30 सितंबर 2020 को नई बस्ती, जसपुर निवासी मौहम्मद नदीम पुत्र हबीब अहमद के साथ हुई थी। उसके घरवालों ने निकाह के समय अपनी सामथ्र्य के अनुसार काफी दान दहेज भी दिया था। इसके बावजूद उसके ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे।

अनस ने बताया कि शादी के बाद पति नदीम, ससुर हबीब तथा सास रेशमा उसे आये दिन प्रताड़ित करने लगे। उसका पति व सास कहते कि तलाक अपने आप ले ले वरना चैन से नहीं रहने देंगे। उसका पति रोज शराब पीकर आता है और उसके साथ मारपीट करता है। कुछ दिन पूर्व पीड़िता की सास यह कहकर मुम्बई चली गईकि इस पर दबाव बनाये रखना। पीड़िता के मामा व भाई अनस 5 जनवरी की शाम 4 बजे ससुराल पहुंचे तो उसके पति ने उनसे भी गाली-गलौच कर अभद्रता की। अनस के मामा उसे पहने हुए कपड़ों में घर ले आये। परन्तु बेटी का घर बिगड़ने के डर से कोई कार्यवाही नहीं की।

7 जनवरी की सुबह लगभग 9 बजे पीड़िता का पति घर आया और बुरी तरह पीटकर चला गया। 9 जनवरी 2021 को एक बार फिर उसका पति अपने मामा नौशाद के साथ आया और उसे एक साथ तीन तलाक बोल दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here