पति ने मकान बनाने के लिए जोड़े 39 लाख, पत्नी पैसे लेकर पड़ोसी संग हुई फरार

0
758

पटना (महानाद) : एक पति ने शहर में मकान बनाने के लिए 39 लाख रुपये जोड़े और पत्नी उन पैसों को अपने प्रेमी के साथ लेकर फरार हो गई।

बता दें कि 14 साल पहले बिहटा के कौड़िया के रहने वाले ब्रजकिशोर सिंह की शादी भोजपुर के बरहरा थाना क्षेत्र के गांव बिंद निवासी प्रभावती से हुई थी। दोनों के एक बेटा और एक बेटी है। ब्रजकिशोर नौकरी करने के लिए गुजरात चले गये और उनकी पत्नी बच्चों के साथ बिहार के बिहटा में एक किराये के मकान में रहने लगी। एक दिन ब्रजकिशोर ने अपनी पत्नी के कहने पर अपनी गांव की पैतृक जमीन बेच दी और उससे प्राप्त हुए 39 लाख रुपये अपनी पत्नी के बैक खाते में जमा करा दिए। ब्रजकिशोर इस पैसे से शहर में मकान बनाना चाहते थे। जब वे गुजरात से अपने घर बिहटा आये तो उनके घर में ताला लगा हुआ था। उन्होंने पत्नी को फोन किया तो वह बंद आ रहा था। इसके बाद ब्रजकिशोर ने जब अपना बैंक अकाउंट चैक किया तो पता चला कि उनकी पत्नी ने खाते से 39 लाख निकाल लिए थे और केवल 11 रुपये छोड़े थे। जिसके बाद लुटे पिटे ब्रजकिशोर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस की जांच में पता चला कि बैंक खाते से 26 लाख रुपए महिला ने अपने आशिक के अकाउंट में ट्रांसफर किए थे जबकि 13 लाख रुपये चेक द्वारा निकाले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here