पति-पत्नी ने खायाा जहर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

0
138

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पति-पत्नी के बीच हुई छोटी सी अनबन पर पहले पति ने फिर उसके बाद पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में दोनों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज सुबह पत्नी ने दम तोड़ दिया। जबकि पति जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव का पोेस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि ग्राम गढ़ीनेगी निवासी वीरेन्द्र कुमार के दो मकान हैं। वीरेन्द्र कुमार का विवाह लगभग आठ वर्ष पूर्व अफजलगढ़ के ग्राम राजनगर निवासी कोमल के साथ हुआ था। वह एक मकान में अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहता है। वहीं दूसरे मकान में उसके घर वाले रहते हैं। बीती सायं लगभग 6ः30 बजे वीरेन्द्र व कोमल में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। जिससे क्षुब्ध होकर वीरेंन्द्र ने घर में रखे विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। वीरेन्द्र की हालत बिगड़ने पर पत्नी कोमल दूसरे मकान में रह रहे ससुरालियों को बुलाने गई और जब वापस आई तो उसने भी गिलास में बचे विषाक्त का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान आज सुबह लगभग 3ः30 बजे कोमल की मौत हो गई, जबकि पति वीरेन्द्र की हालत नाजुक बनी हुई है।

वीरेन्द्र ग्राम दुर्गापुर स्थित एक सीड प्लांट में पल्लेदारी का कार्य करता है। उसके दो पुत्रियां 4 वर्षीय उर्वशी, 3 वर्षीय अंशिका व 7 वर्षीय पुत्र आयुष है। अचानक घटी इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here