पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी काशीपुर के अशोक पंडित की हत्या

0
1038

विकास अग्रवाल
रुद्रपुर (महानाद) : पुलभट्टा पुलिस ने काशीपुर के अशोक पंडित हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, उसके प्रेमी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

बता दें कि दिनांक 17/02/2022 को चौकी बरा से 700-800 मीटर के लगभग सितारगंज की तरफ हाईवे के किनारे सड़क के दाहिनी और झाडियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पुलभट्टा पुलिस को मिली थी। सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा राजेश पाण्डेय मय फोर्स के तत्काल मौके पर पहुचे। घटना स्थल का निरीक्षण करने पर उक्त अज्ञात व्यक्ति को धारदार हथियार से गले, सिर व पीठ में गहने घाव पहुंचाकर मारा गया था। मौके पर अज्ञात शव के फोटोग्राफ लेकर प्रचार प्रसार किया गया तो उक्त अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त अशोक पंण्डित पुत्र श्री कृष्ण पण्डित निवासी खतौली, मुज्जफरनगर हाल निवासी मंगल बाजार के पास, आलू फार्म, थाना आईटीआई, जिला उधमसिंह नगर के रूप में हुयी। पुलिस जांच में पता चला कि उक्त मृतक अपनी बुआ रजवल देवी के लड़के मनोज कुमार पुत्र बुद्धन पण्डित निवासी हेमपुर स्माईल, काशीपुर की शादी में हेमपुर स्माईल काशीपुर से महाराजा अग्रसेन मैरिज पैलेस, निकट इन्ट्रार्च फैक्ट्री, किच्छा में आया था।

मृतक के भाई सुमित कुमार द्वारा थाना पुलभट्टा में दिनांक 17/2/2022 कोएफआईआर सं. 30/2022 धारा 302 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया। विवेचना के दौरान मृतक के साले विशाल शर्मा ने बताया कि बारात के दौरान उसने अपने मृतक जीजा अशोक पण्डित को एक अज्ञात व्यक्ति के साथ महाराजा अग्रसेन मैरिज पैलेस, किच्छा से मोटर साईकिल पर पीछे बैठकर जाते हुये देखा था।

उक्त घटना के अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह के आदेशानुसार व एसपी सिटी ममता वोहरा के निर्देशन व सीओ सितारगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व एसओजी प्रभारी उधमसिंह नगर के नेतृत्व में चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा सुरागरसी पतारसी, सर्विलांस एंव सीसीटीवी फुुटेज के माध्यम से मृतक अशोक पंण्डित की पत्नी शिल्पा पण्डित का अमित अग्निहोत्री पुत्र कुलदीप कुमार निवासी ग्राम अग्रास, फतेहगंज पश्चिम, जिला बरेली के साथ प्रेम प्रसंग होने तथा दोनों के मध्य फोन में लम्बी-लम्बी बातें होने व घटना की दिनांक 16/2/2022 की रात्रि मृतक अशोक पण्डित की पत्नी शिल्पा के प्रेमी अमित द्वारा अपने अन्य साथी अंकित तिवारी पुत्र विष्णु कुमार निवासी इज्जतनगर, बरेली के साथ मोटर साईकिल से शादी समारोह में आने और फिर मृतक अशोक पंण्डित को मोटर साईकिल बैठाकर घटना स्थल चौकी क्षेत्र बरा के पास ले जाने की जानकारी प्राप्त हुयी।

आज दिनांक 19/2/2022 को मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस व एसओजी द्वारा दोनों अभियुक्तगण को पुलभट्टा बॉर्डर के पास घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल टीवीएस रेडिऑन नं. यूपी 25 सीएन 8216 सहित गिरफ्तार किया तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर आलाकत्ल चाकू व हथौड़ा व घटना के समय अभियुक्तगण के पहने हुये कपड़े बरामद किये। पूछताछ मे यह बात भी प्रकाश में आयी कि अभियुक्त अमित अग्निहोत्री से मृतक अशोक पण्डित की पत्नी शिल्पा का विगत तीन वर्षों से प्रेम प्रसंग था। अशोक पण्डित दो वर्ष विदेश में रहकर लॉकडाउन के चलते माह जनवरी में भारत लौटकर आया था। पति के वापस आने के बाद से ही शिल्पा की परेशानियां बढ़ गयीं। अमित अग्निहोत्री की रिश्तेदारी आलू फार्म, काशीपुर में है। जिस कारण वह अक्सर रिश्तेदारी के बहाने शिल्पा से मिलने काशीपुर आया जाया करता था। परन्तु पति के आने के बाद दोनों के मिलने में परेशानिया आने लगी और इस कारण से शिल्पा और उसके पति अशोक के मध्य विवाद रहने लगा।

अमित अग्निहोत्री द्वारा अपनी प्रेमिका शिल्पा के साथ मिलकर अपने फुफेरे भाई अंकित तिवारी को 40 हजार रुपये में अशोक पण्डित की हत्या के लिये तैयार कर लिया। तीनों लोग लगभग एक माह से अशोक की हत्या करने की योजना बनाते रहे। दिनांक 16/2/2022 की रात्रि महाराजा अग्रसेन मैरिज पैलेस, निकट इन्ट्रार्च फैक्ट्री, किच्छा में मृतक अशोक के बुआ के लड़के मनोज कुमार की शादी होनी तय हुई तो शिल्पा द्वारा मनोज की शादी का कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से अमित अग्निहोत्री को भेजा और शादी से ही शराब पिलाने के बहाने अपने पति को ले जाकर ठिकाने लगा देने को कहा।

योजना के मुताबिक अमित व अंकित दिनांक 16/2/2022 की सायं को अंकित की मोटर साईकिल से बरेली से किच्छा में उक्त शादी में आये जहाँ दोनों ने खाना खाया और शराब पीने के बहाने से अंकित अशोक पण्डित को अपने साथ मोटर साईकिल मे शादी समारोह से बैठाकर ले आया। जिन्हें आते हुये मृतक अशोक के साले विशाल पुत्र रमेश ने देखा था। मैरिज पैलेस के बाहर से अमित अग्निहोत्री भी मोटर साईकिल पर बैठ गया दोनो अशोक पण्डित को लेकर सितारगंज रोड की ओर बरा चौकी से ग्राम बरा के यूटर्न से वापस पुलभट्टा की और को आ रहे थे तो अंकित कुमार ने मोटर साईकिल का तेल बंद कर मोटर साईकिल मे तेल खत्म हो जाने की बात कही। अमित अग्निहोत्री ने अपने बैग से हथौड़ा निकालकर अंकित को दे दिया और अंकित ने हथौड़े से लगातार दो बार मृतक अशोक पंण्डित के सिर पर किये जिससे वह नीचे गिर पड़ा। फिर दोनांे उसके हाथ पकड़ कर सड़क के बायी और झाडियों में ले गये जहां दोनों ने बारी-बारी से चाकू से अशोक पण्डित पर कई बार किये और अशोक पण्डित को मारने के बाद दोनो हथौड़ा और चाकू वहीं पास में गेहू के खेत में फेंक दिये और दोनो वापस बरेली चले गये।

घटना के दिन व घटना के बाद मुख्य अभियुक्त अमित अग्निहोत्री की मृतक अशोक पण्डित की पत्नी शिल्पा से लगातार बातचीत चलती रही। दूसरे दिन सुबह करीब 09.15 बजे के आस पास मुख्य अभियुक्त अमित अग्निहोत्री द्वारा अपनी प्रेमिका शिल्पा को उसके पति अशोक पण्डित की हत्या कर देने की जानकारी भी जरिये टेलीफोन दी दोनो की सीडीआर रिपोर्ट से भी घटना की पुष्टि होती है ।

मुकदमा उपरोक्त में धारा 34/201/120बी भादवि की वृद्धि की गयी है। अभियुक्तगण अमित व अंकित की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल आला कत्ल चाकू, हथौड़ा व घटना के दिन अभियुक्तगणों के पहने हुये कपड़े बरामद किये गये हैं।

पुलिस टीम में थाना पुलभट्टा थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, एसआई दिनेश चन्द्र भट्ट, नीमा बोहरा, अर्जुन गिरी, कीर्ति भट्ट, कां. ललित कुमार, दीपक, महेन्द्र सिंह, विजय पाल, गजेन्द्र सिंह, धरमवीर सिंह, हेमा मेहता, गीता, रेनू पतियाल, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट, एसआई विकास चौधरी, कां. प्रभात चौधरी, ललित कुमार, गणेश पाण्डेय,भूपेन्द्र सिंह, प्रमोद कुमार, राजेन्द्र कश्यप तथा नीरज शुक्ला शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here