पत्नी से था चचेरे भाई का चक्कर, हत्या कर सड़क पर फेंका शव

0
166

धर्मवीर बात्ता

कैथल (महानाद) : एक व्यक्ति ने अपने चचेरे भाई की हत्या कर उसका शव सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि हरियाणा के कैथल जिले के गांव हाबड़ी निवासी भीमा राम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका छोटा बेटा रवि कुमार (24 वर्ष) विगत 3 सालों से अपनी बहन रीना पत्नी विक्की निवासी सीवन गेट, कैथल के पास रहकर आटो चाता था। और दो महीने बाद अपने गांव हाबडी आया था। उसके भतीजे सोनू पुत्र पाला राम का अपनी पत्नी पूजा के साथ नहीं बनती थी। उसके चार बच्चे हैं। सोनू की पत्नी पूजा सोनू को छोड़कर उसके चचेरे भाई रवि कुमार के साथ रहना चाहती थी। जब भी पूजा की अपने पति सोनू से लड़ाई होती थी वह अपने मायके गांव बालू जिला करनाल चली जाती थी और फिर वहां से कैथल जाकर अपने चचेरे देवर रवि कुमार से मिलती थी। जिस कारण सोनू रवि से रंजिश रखने लगा।

भीमाराम ने बताया कि 3 अगस्त की रात को रवि अपना आटो लेकर हाबड़ी आया था और 4 अगस्त को सुबह लगभग आठ बजे आटो लेकर कैथल चला गया था। लेकिन बुधवार की रात्रि को लगभग 11.45 बजे उसे खबर मिली कि हाबड़ी से सिरसल रोड पर आटो के पास सड़क पर रवि कुमार की लाश पड़ी है। वह अपने अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि सिरसल रोड पर आटो से करीब 10 कदम की दूरी पर रवि सड़क पर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा है। उसकी गर्दन, छाती, पेट, पीट, सिर, टांग पर तेज हथियार से घाव के निशान है। उसे विश्वास है कि उसके बेटे रवि की हत्या उसके भतीजे सोनू पुत्र पाला राम ने अपने अन्य साथियों ने मिलकर की है।

थानाध्यक्ष निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मृतक रवि के पिता भीमाराम की शिकायत पर हाबड़ी निवासी सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here