उत्तराखंड : पटवारी और लेखपाल के लिए निकली 513 भर्तियां, आखिरी तारीख 5 अगस्त

10
209

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने लेखपाल और पटवारी के पदों के लिए 513 भर्तियां निकाली हैं। जिसमें पटवारी के 366 और लेखपाल के 147 पदों पर भर्ती की जानी हैं। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जून 2021 से शुरू होगी तथा आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त 2021 रखी गई है।
इन पदों पर नौकरी के इच्छुक युवा उत्तराखंड एसएसएससी की वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए फिजिकल टेस्ट भी लिया जायेगा। पुरुष अभ्यर्थियों को 1 घंटे में 7 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 3.7 किलोमीटर दौड़ना होगा। वहीं लेखपाल पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों को 1 घंटे में 9 किलोमीटर और महिला अभ्यर्थियों को 35 मिनट में 4.5 किलोमीटर दौड़ना होगा। इसके साथ ही शारीरिक मापदंड भी तय किये गये हैं।
पटवारी पद के लिए पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई 168 सेंटीमीटर तथा महिला अभ्यर्थियों की 152 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को अधिकतम लंबाई में 5 सेंटीमीटर की छूट दी जायेगी। पुरुष अभ्यर्थियों का सीना फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।पर्वतीय मूल के अभ्यर्थियों को इसमें भी छूट मिलेगी वहीं महिला अभ्यर्थियों का वजन 45 किलोग्राम कम नहीं होना चाहिए!
इन पदों के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लेखपाल के लिए स्नातक के साथ ही आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवदेन शुल्क जनरल, ओबीसी के लिए 300 रुपये तथा एससी, एसटी, दिव्यांग और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये तय किया गया है।
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है।
वेतनमान –
पटवारी – 29200 -92300 प्रति माह
लेखपाल 29200 – 92300 प्रति माह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here