काशीपुर में आज ‘रविवार’ से शुरु होगी ‘पायते वाली रामलीला’

0
736

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम के जीवन को रंगमंचित करने हेतु ‘श्री रामलीला’ (पायते वाली) का भव्य शुभारंभ 29 सितम्बर 2024 दिन रविवार को रात्रि 8 बजे किया जायेगा।

उक्त जानकारी देते हुए श्री रामलीला कमेटी के प्रधान प्रबन्धक महेश चन्द्र अग्रवाल ‘मामू’ ने बताया कि रामनगर रोड स्थित पायते वाली रामलीला का शुभारंभ 29 सितम्बर 2024 दिन रविवार को रात्रि 8 बजे किया जायेगा। इसके उपरान्त रामलीला का मंचन विधिवत् रूप से प्रारम्भ हो जायेगा। विजयादशमी पर्व दिनांक 12 अक्टूबर 2024 दिन शनिवार को मनाया जायेगा, जिसमें दोपहर 3 बजे से रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे, सायं 7 बजे रावण-मेघनाद के पुतलों का दहन किया जायेगा। दिनांक 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को राम-राज्याभिषेक (राजगद्दी) के उपरान्त रामलीला का समापन होगा।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन पद्म विभूषण प्राप्त स्व. रामस्वरूप शर्मा (पूर्व विधायक, मथुरा) के पौत्र रामवल्लभ शर्मा ‘श्रीकृष्ण लीला संस्थान’ वृन्दावन द्वारा किया जायेगा। रामलीला मंचन का समय रात्रि 8.30 बजे से 12.00 तक रहेगा।

उन्होंने बताया कि पूरे मैदान में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। पुलिस बल हमेशा तैनात रहेगा, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित हो। उन्होंने समस्त हिन्दू समाज से आहवान किया है कि उपरोक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर भगवान श्री राम के जीवन से प्रेरणा लेते हुए धर्म-लाभ कमायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here