पैरोल पर गये एक और बन्दी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

0
196

अब्दुल सत्तार
रुड़की (महानाद) : रुड़की उप कारागार से कोरोना काल में बन्दियों को पैरोल पर छोड़ा गया था। उनमें से गंगनहर कोतवाली से चार बंदियों में से एक बन्दी तय समय पर वापस जेल चला गया था और बाकी फरार चले आ रहे थे। उनकी गिरफ्तारी करने के लिए अभियान चलाया हुआ है। जिसमें से पुलिस ने एक दिन पहले ही कपिल पुत्र ओम सिंह निवासी श्यामनगर काॅलोनी, रुड़की को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उक्त बंदियों में से एक और बन्दी नीरज पुत्र पाला राम निवासी सुनहरा को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।

गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल ने बताया कि उप कारागार रुड़की से पैरोल पर छोड़े गये नीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी फरार बंदियों की तलाश जारी है। उनको भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।

पुलिस टीम में एसआई धर्मेंद्र राठी, कांन्स्टेबल संदीप कुमार, रणवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here