पेड़ से टकराई कार, 4 युवा दोस्तों की मौत, एक घायल

0
655

हल्द्वानी (महानाद) : कल रात एक कार के पेड़ से टकराने के कारण 4 दोस्तों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि सोमवार की देर रात हल्द्वानी निवासी कार्तिक डोभाल, अक्षय आहूजा, चित्रेश गुप्ता, प्रियांशु बिष्ट तथा कमलेश पांडे कार में सवार होकर घूमने निकले थे कि उनकी कार गौलापार के कुंवरपुर चौराहे पर स्थित सरोवर रेस्टोरेंट के पास एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त र्थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार 5 युवकों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया जबकि एक को सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

देर रात घटी इस दुर्घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here