सोनीपत (महानाद) : हरियाणा के सोनीपत जिले में बुधवार को महिला कुश्ती खिलाड़ी निशा, उनके भाई व मां को गोली मारने की खबर अपने आप में सही है लेकिन लोगों ने तथा ‘महानाद’ ने भी जिस निशा दहिया को समझा ये वो नहीं है। राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती पहलवान निशा दहिया जिंदा है और उसने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक के साथ वीडियो जारी कर बताया है कि वह ठीक है।
https://www.instagram.com/p/CWGNBcnJ4iA/?utm_medium=copy_link
वहीं जबकि जिस महिला कुश्ती खिलाड़ी निशा और उसके भाई सूरज दहिया की हत्या की गई है वे सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हलालपुर गांव के रहने वाले थे। उक्त निशा भी पहलवान थी और परिजनों के मुताबिक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में रजत पदक जीत चुकी थी।
लेकिन मृतक खिलाड़ी का नाम भी रेसलर निशा होने के कारण लोगों को कंफ्यूजन हो गया और सब ये मानने लगे कि राष्ट्रीय रेसलर निशा दहिया की मौत हो गई। जिसके बाद पानीपत की रेसलर निशा दहिया ने वीडियो जारी कर सफाई दी के वे जिंदा हैं। गांव आदियाना निवासी कुश्ती खिलाड़ी निशा दहिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से बुधवार को ही वीडियो जारी कर कहा कि ‘हैलो मेरा नाम निशा है, मैं सीनियर नेशनल खेलने आई हूं, गौंडा में और ये न्यूज फेक है, मैं बिलकुल ठीक हूं।’ इस वीडियो में उनके साथ ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक भी दिख रही हैं।
वहीं, सोनीपत के पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने भी जानकारी देते हुए बताया कि जिस निशा की गोली मारकर हत्या की गई है और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दोनों अलग-अलग लोग हैं। पदक विजेता पहलवान पानीपत की हैं।