उत्तराखंड के इन दो जिलों में भूकंप, दहशत में घरों से निकले लोग…

0
387

उत्तराखंड में जहां बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त है वहीं इस बीच भूकंप के झटकों से देवभूमि की धरती डोली है। आज कुमाऊं में भूकंप के झटके महसूस किए गए है। भूकंप के ये झटके पिथौरागगढ़ और बागेश्वर जिले में महसूस किए गए। जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 रही। हालांकि जान-माल को कोई नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र कपकोट अंतर्गत इंटर कॉलेज कर्मी के निकट 10 किमी गहराई में था।भूकंप आते ही लोग दहशत में आ गए और बारिश के बीच ही घरों से बाहर निकल आए। हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।

बताया जा रहा है कि बागेश्वर जिले सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किया गए। वहीं कुमाऊं में अभी बारिश हो रही है, जो तीन दिनों से जारी है। ऐसे में भूकंप के आने से लोग भयभीत है। लोगों के मन में डर बैठ गया कि कहीं काेई भारी आपदा न आ जाए।