जसपुर: हरिद्वार से पूजा कर लौट रहे लोगों की कार ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी, उड़े परखच्चे

0
1471

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : हरिद्वार से पूजा-पाठ कर अपने घर कोटाबाग (नैनीताल) लौट रहे लोगों की कार भगवंतपुर तिराहे पर आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये और कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत चिंताजनक होने पर सभी घायलों को हायर सेंटर रैफर कर दिया। जिसके बाद उन्हें काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद नैनीताल के कोटाबाग निवासी भूकन चंद (58) पुत्र उमेश चंद, नारायण (72) पुत्र मथुरा दत्त बिनवाल, कृष्णा (60), भास्कर (52) व अंबादत्त (52) कार सं. यूके04एन-5009 से सवार होकर हरिद्वार पूजा-पाठ करने गये थे। आज दोपहर सभी कार में सवार होकर हरिद्वार से कोटाबाग लौट रहे थे कि जसपुर स्थित भगवंतपुर तिराहे पर कार आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर में ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई तथा कार सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान मौके से गुजर रहे जसपुर विधायक आदेश चौहान ने अपने साथियों की मदद से गंभीर रूप से घायल भूकन चंद को अपनी कार से सरकारी अस्पताल भिजवाया तथा बाकी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सरकारी अस्तपाल भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने भूकन चंद को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर रूप से घायल बाकी चार लोगों को हायर सेंटर रैफर कर दिया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।

उधर, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर जेसीबी लगाकर ट्रैक्टर ट्राली को सीधा करवाया और रास्ते को सुचारू किया।