रौब गांठने के लिए इंस्टाग्राम पर डाली तमंचे के साथ फोटो, पुलिस ने पहुंचाया जेल

0
1049

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अवैध तमंचे के साथ फोटो अपलोड कर प्रदर्शित करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि विगत 20 फरवरी को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पेज पर गौतम नाम के एक व्यक्ति द्वारा अवैध तमंचे के साथ फोटो अपलोड कर स्वयं को प्रदर्शित कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। जिससे लोगों में भय व्याप्त हो रहा था। जिसकी जांच व गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया।

पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद जोशी द्वारा जानकारी जुटाई गई तो घटना सही पाई गई। पुलिस ने आरोपी गौतम पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम जुड़का को एक तमंचा 315 बोर मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आसपास के लोगों पर रौब गांठने के लिए उसने अवैध तमंचा खरीद कर उसके साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेलभेज दिया।

पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज एसआई विनोद जोशी, एसआई संतोष देवरानी, कांस्टेबल किशोर कुमार, मुकेश कुमार, दीवान गिरी तथा कुलदीप शामिल थे।