पिथौरागढ़ पुलिस ने बाल भिक्षावृत्ति को समाप्त करने हेतु शुरु किया ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान

0
319

पिथौरागढ़ (महानाद) : बच्चों द्वारा की जा रही भिक्षावृत्ति की प्रभावी रोकथाम करने, भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में जनता को जागरूक करने, भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को शिक्षा हेतु प्रेरित करने व उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशानुसार समस्त जनपदों में आज दिनांक 1 अगस्त, 2022 से 30 सितम्बर, 2022 तक दो माह के लिए पुनः ‘ऑपरेशन मुक्ति’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान की थीम ‘भिक्षा नहीं, शिक्षा दें’ व “Support to educate a child” है।

मानवीय संवदेनाओं से ओतप्रोत डीजीपी अशोक कुमार ने मित्रता, सेवा और सुरक्षा के स्लोगन को चरितार्थ करने के लिए पुलिस महकमे में वर्ष 2017 में ‘ऑपरेशन मुक्ति’ का एक अभिनव प्रयोग किया। आर्थिक रूप से निर्बल, बेसहारा बच्चों को भिक्षावृत्ति के मार्ग से हटाकर शिक्षा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने की पहल की। इस मिशन को ‘ऑपरेशन मुक्ति’ का नाम दिया गया। तब से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत अभी तक भिक्षावृत्ति से हटाकर कुल 1430 बच्चों का स्कूल/डेकेयर होम में दाखिला कराया गया है।

Advertisement

इसी क्रम में आज दिनांक- 01.08.2022 को एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी द्वारा पुलिस कार्यालय पिथौरागढ से उक्त अभियान का शुभारम्भ कर ऑपरेशन मुक्ति टीम में शामिल सभी अधिकारी/ कर्मचारी गणों को ब्रीफ करते हुए अभियान हेतु रवाना किया गया। टीम में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट पिथौरागढ़ व महिला हेल्पालईन पिथौरागढ़ के साथ-साथ विभिन्न विभाग (जिला श्रम विभाग, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, जिला बाल संरक्षण, सखी वन स्टॉप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्प लाईन, घनश्याम ओली चाईल्ड वेलफेयर सोसायटी, कार्ड उज्ज्वला पुनर्वास केन्द्र आदि) भी शामिल हैं। ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत भिक्षा मांगने वाले बच्चों को शिक्षा देने की कोशिश की जाएगी तथा इस मुहिम में लोगों को भी जागरूक किया जाएगा कि वह बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देकर अपना कर्तव्य निभाएं। इससे बच्चों को अपना बचपन जीने को मिलेगा। शिक्षा के अभाव में कुछ बच्चे अपराध की ओर बढ़ जाते हैं। इनके स्कूल जाने से अपराध की प्रवृति में भी रोक लगेगी।

जनपद स्तर पर गठित टीम द्वारा आज ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के बाल कलाकारों के माध्यम से जनपद पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र के केएमओयू स्टेशन के पास नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें बाल कलाकारों द्वारा बाल भिक्षावृत्ति, बाल श्रम ना कराये जाने व छोटे बच्चों को भिक्षा नहीं शिक्षा देने के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया। टीम द्वारा बाल भिक्षावृत्ति रोकने हेतु नगर क्षेत्रान्तर्गत पम्प्लेट चस्पा किये गये तथा आम जनमानस को जागरुकता सम्बन्धी पम्प्लेट भी वितरित किये गये। इसके अतिरिक्त नगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित मंदिरों/ शिवालयों का चिन्हींकरण किया गया जिसमें कोई भी बच्चा भीख मांगते हुए नहीं पाया गया। भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के अभिभावकों की काउन्सलिंग कर उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित किया जाएगा।