विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ओज कवि अनिल सारस्वत ने रविवार, 7 नवंबर 2021 को मिशन श्रद्धांजलि माह नवंबर के अंतर्गत अमर शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत की माता मधु शेखावत एवं पिता विजेंद्र सिंह शेखावत को उनके निवास स्थान कृष्ण विहार, नई दिल्ली पर जाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शहीद के परिजनों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, 2100 रुपये व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
वहीं, शहीद के माता-पिता द्वारा अमर शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत सम्मान स्मृति चिन्ह देकर अनिल सारस्वत को भी सम्मानित किया।
बता दें कि वीर रा के प्रसिद्ध कवि अनिल सारस्वत अब तक 35 शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर चुके हैं।